Offbeat
यूएसए में 24 वर्षीय महिला ने 85 वर्ष के शख्स से शादी की, तस्वीरें हुई वायरल

मिसीसिपी ( अमेरिका ) में रहने वाली 24 वर्षीय मिरेकल पोग ने 85 वर्षीय चार्ल्स पोग से पिछले साल जुलाई में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो गई है. 2019 में इन दोनों की मुलाकात हुई थी और चार्ल्स ने मिरेकल को 2020 में प्रपोज किया था. आपको बता दें कि इन दोनों के उम्र में 61 साल का फासला है.
और मिरेकल के पति की उम्र मिरेकल के दादा से भी ज्यादा है. और अब मिरेकल IVF द्वारा प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं. शादी के लिए मिरेकल के घर वाले कभी भी राजी नहीं थे पर मिरेकल ने उन्हें राजी करके 85 वर्षीय चार्ल्स से शादी की.
चार्ल्स ने बताया कि जब वह मिरेकल से पहली बार मिले थे तभी से मिरेकल उन्हें पसंद आ गई थी. और फिर कुछ महीनों बाद जाकर चार्ल्स ने मिरेकल को प्रपोज किया और मिरेकल ने भी शादी के लिए अपने घरवालों को मना लिया. और फिर दोनों ने शादी कर ली और अब मिरेकल IVF द्वारा प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं.
