Phone
4G फीचर और दमदार बैटरी के साथ Nokia ने लांच किया नया फोन

Nokia के अपने नए स्मार्टफोन Nokia 105 को लॉन्च कर दिया है. Nokia ने इस फोन को दमदार बैटरी और 4G फीचर के साथ लॉन्च किया है. और Nokia का यह स्मार्टफोन AliPay को भी सपोर्ट करता है.
कीमत
कीमत की बात करें तो नोकिया ने इस 4G फोन की कीमत 2,715 रुपये रखी है. लेकिन यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए 2,360 रुपए में उपलब्ध है.
बैटरी
Nokia ने इस फोन को 1450 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया है.
स्टोरेज
स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है
दूसरे स्पेसिफिकेशंस ऑफ फीचर्स
इस फोन की डिलीवरी 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी और यह ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ भी दिया गया है. यह Migu music और Himalaya का सपोर्ट करता है. Nokia 105 4G HIA में राइट-क्लिक करके या पेमेंट मीनू के जरिए Alipay तक क्विक एक्सेस मिलता है. पेमेंट क्यूआर कोड या बारकोड को “पेमेंट कोड” पर क्लिक करके एक्सेस हो सकता है.
इसके अलावा यह फोन Dual 4G स्टैंडबाई को सपोर्ट करता है. इसमें ड्यूल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट के साथ ड्यूल सिम ड्यूल 4G ऑनलाइन एक साथ मिलता है. इसके अलावा यह फोन VOLTE HD कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है. साथ ही इस फोन में रेडियो का भी फीचर दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो यह UNISOC T107 चिप पर काम करता है. यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीद है, जिन्हें किफायती दामों में एक भरोसेमंद फोन चााहिए.

Xiaomi
Xiaomi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन, Xiaomi Civi 3 को लॉन्च करने वाली है

स्वामी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Xiamoi Civi 3 को चीन में लॉन्च करने जा रही है. खबरें आ रही है कि कंपनी इसे चीन में 25 मई को लांच कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सेल्फी को ध्यान रख के बनाया है.ओर कंपनी ने इस फोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है.
Xiaomi Civi 3 के स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB का रैम और 512GB का स्टोरेज दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी इस फोन के दूसरे वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी जिसमें 16GB रैम और 1TB का स्टोरेज दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कंफर्म किया कि इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी की जाएगी. Xiaomi Civi 3 में Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, इसके साथ ही स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलेट कैमरा भी दिया जा सकता है. रियर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX800 कैमरा मिल सकता है.
इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 67W का फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकता है.