अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान

जैसा कि आप सभी जानते हैं इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई स्कैम होता रहता है. इंटरनेट पर लोगों को कई तरीके से ठगा जाता है. और व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को कई तरीकों से ठगा जाता है.
और आजकल व्हाट्सएप पर लोगों के साथ नए तरह का स्कैम हो रहा है. कई सारे लोगों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से व्हाट्सएप पर कॉल या मैसेज आ रहे हैं. ज्यादातर देखा गया कि यह सभी इस स्कैम में स्कैमर खुद को कंपनी का एचआर या यूट्यूब वीडियो जैसे पार्ट टाइम काम ऑफर करते हैं. और ज्यादातर कॉल लोगों को +84 ( वियतनाम का कोड ), +62 ( इंडोनेशिया का कोड ) और +223 ( मालि का कोड ) से शुरू होने वाले नंबरों से किए जा रहे हैं.
इसके अलावा सरकार भी कई बार लोगों से अपील कर चुकी है कि वह किसी भी अनजान नंबर को ना उठाएं और ना ही जवाब दें. तो ऐसे में अगर आपको किसी भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो कभी भी उसका जवाब ना दें. और अगर आपको कभी भी इन नंबरों से कॉल या मैसेज आता है तो बेहतर यही होगा कि आप इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दे.
Tech
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, एक अकाउंट को चार फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल

जैसा कि आप सभी जानते हैं हम एक व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल केवल एक ही फोन में कर सकते हैं, और अगर आप उस व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल दूसरे फोन में करना चाहते हैं तो पहले आपको पहले फोन से व्हाट्सएप को डिलीट करना पड़ता है. पर अब आप बिना व्हाट्सएप को डिलीट किए दूसरे फोन में भी अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्हाट्सएप में एक ऐसे फीचर का ऐलान किया है जिसके तहत यूजर्स एक व्हाट्सएप अकाउंट को कई फोन में लॉगिन कर सकेंगे, व्हाट्सएप ने नया फीचर लॉन्च करने के साथ यह जानकारी दी है कि अब से यूजर्स अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 फोन में एक साथ लॉगइन कर सकते हैं.
वैसे ही जैसे अब तक एक व्हाट्सएप अकाउंट को फोन पर ब्राउज़र, टेबलेट और डेक्सटॉप पर एक साथ इस्तेमाल करते आए हैं.