WhatsApp

अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान

Published

on

जैसा कि आप सभी जानते हैं इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई स्कैम होता रहता है. इंटरनेट पर लोगों को कई तरीके से ठगा जाता है. और व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को कई तरीकों से ठगा जाता है.

और आजकल व्हाट्सएप पर लोगों के साथ नए तरह का स्कैम हो रहा है. कई सारे लोगों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से व्हाट्सएप पर कॉल या मैसेज आ रहे हैं. ज्यादातर देखा गया कि यह सभी इस स्कैम में स्कैमर खुद को कंपनी का एचआर या यूट्यूब वीडियो जैसे पार्ट टाइम काम ऑफर करते हैं. और ज्यादातर कॉल लोगों को +84 ( वियतनाम का कोड ), +62 ( इंडोनेशिया का कोड ) और +223 ( मालि का कोड ) से शुरू होने वाले नंबरों से किए जा रहे हैं.

इसके अलावा सरकार भी कई बार लोगों से अपील कर चुकी है कि वह किसी भी अनजान नंबर को ना उठाएं और ना ही जवाब दें. तो ऐसे में अगर आपको किसी भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो कभी भी उसका जवाब ना दें. और अगर आपको कभी भी इन नंबरों से कॉल या मैसेज आता है तो बेहतर यही होगा कि आप इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version