टेलीकॉम
8 शहरों में Jio AirFiber हुआ लॉन्च, 1Gbps तक मिलेगी स्पीड

जिओ ने अभी हाल ही में कुछ महीने पहले अपनी 5G सर्विसेस को पूरे देश में लॉन्च किया था. और अभी जिओ के 5G सर्विसेज देश के सभी जगह पर उपलब्ध है. और जिओ वेलकम ऑफर के तहत जियो अपने सभी यूजर्स को 251 रुपए से ऊपर के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डाटा अनुभव करने का मौका भी दे रहा है.
जिओ 5G के अलावा जिओ का जिओ फाइबर सर्विस भी काफी समय उपलब्ध था. पर अब जियो ने लोगों के लिए एक और खास पेशकश की है. और जियो ने 8 शहरों में अपने नए सर्विस जिओ एयरफाइबर को लांच कर दिया है. जिसके तहत आपको 1Gbps तक का इंटरनेट स्पीड मिलेगा और साथ ही आप इसमें जिओटीवी का भी आनंद ले सकते हैं.
आपको बता दे की जिओटीवी के जरिए आप 550+ चैनल को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आपको 16 से भी ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. और अगर आप जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेते हैं तो इसके साथ आपको 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा आपको वॉइस रिमोट भी मिलेगा.

जिओ ने अभी 8 शहरों में एयरफाइबर और एयरफाइबर मैक्स को लॉन्च किया है और इन आठ शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शहर शामिल है. तो अगर आप इन सभी में से किसी भी शहर में रहते हैं तो आप जियो एयरफाइबर का लाभ उठा सकते हैं.
जिओ एयरफाइबर के प्लांस
तो चलिए अब जिओ एयरफाइबर के प्लांस की बात करते हैं. फिलहाल जिओ की वेबसाइट पर जिओ एयरफाइबर के तीन प्लान के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें 599, 899 और 1199 वाला प्लान शामिल है.
599 रुपए वाले प्लान में आपको 30 Mbps का स्पीड मिलेगा. इसके अलावा 11 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
899 रुपए वाले प्लान में आपको 100 Mbps स्पीड मिलेगी. इसके अलावा आपको इस प्लान में भी 11 से ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
1199 वाले प्लान में भी आपको 100 Mbps स्पीड मिलेगी पर इस प्लान में आपको 13 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो शामिल है.
जिओ एयरफाइबर मैक्स के प्लान
तो चलिए अब जिओ एयरफाइबर मैक्स के प्लांस की बात करते हैं. फिलहाल जिओ की वेबसाइट पर जिओ एयरफाइबर मैक्स के तीन प्लान के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें 1499, 2499 और 3999 वाला प्लान शामिल है.
1499 प्लान में आपको 300 Mbps स्पीड मिलेगी. इसके अलावा 13 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
2499 प्लान में आपको 500 Mbps का स्पीड मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 13 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
3499 वाले प्लान में आपको 1 Gbps का स्पीड मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 13 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
तो अगर आप जियो एयरफाइबर कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप Jio.com की वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं

-
हेल्थ5 months ago
बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें यह तेल
-
टेक5 months ago
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, एक अकाउंट को चार फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल
-
Uncategorized5 months ago
यूएसए में 24 वर्षीय महिला ने 85 वर्ष के शख्स से शादी की, तस्वीरें हुई वायरल
-
टेक5 months ago
Lava जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को 11 जीबी रैम के साथ करेगा लॉन्च
-
टेक5 months ago
OnePlus Pad की कीमत आई सामने, ₹2000 कम कीमत में कर सकते हैं प्रीऑर्डर
-
टेक5 months ago
4G फीचर और दमदार बैटरी के साथ Nokia ने लांच किया नया फोन
-
टेक5 months ago
अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान
-
फाइनेंस5 months ago
HDFC बैंक के विलय को दी गई मंजूरी, जानिए क्या होगा इसका असर