Tech
Lava जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को 11 जीबी रैम के साथ करेगा लॉन्च

Lava जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 1X 5G को लॉन्च करने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है.
- प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Mediatek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है.
- रैम की बात करें तो इस फोन में 6GB का रैम और 5GB तक का वर्चुअल रैम दिया गया है.
- कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ₹12000 में उपलब्ध होगा.
- यह स्मार्टफोन ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
- इस फोन में 128GB का इंटरनेट स्टोरेज दिया गया है जिसे SD Card के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान

जैसा कि आप सभी जानते हैं इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई स्कैम होता रहता है. इंटरनेट पर लोगों को कई तरीके से ठगा जाता है. और व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को कई तरीकों से ठगा जाता है.
और आजकल व्हाट्सएप पर लोगों के साथ नए तरह का स्कैम हो रहा है. कई सारे लोगों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से व्हाट्सएप पर कॉल या मैसेज आ रहे हैं. ज्यादातर देखा गया कि यह सभी इस स्कैम में स्कैमर खुद को कंपनी का एचआर या यूट्यूब वीडियो जैसे पार्ट टाइम काम ऑफर करते हैं. और ज्यादातर कॉल लोगों को +84 ( वियतनाम का कोड ), +62 ( इंडोनेशिया का कोड ) और +223 ( मालि का कोड ) से शुरू होने वाले नंबरों से किए जा रहे हैं.
इसके अलावा सरकार भी कई बार लोगों से अपील कर चुकी है कि वह किसी भी अनजान नंबर को ना उठाएं और ना ही जवाब दें. तो ऐसे में अगर आपको किसी भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो कभी भी उसका जवाब ना दें. और अगर आपको कभी भी इन नंबरों से कॉल या मैसेज आता है तो बेहतर यही होगा कि आप इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दे.
Tech
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, एक अकाउंट को चार फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल

जैसा कि आप सभी जानते हैं हम एक व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल केवल एक ही फोन में कर सकते हैं, और अगर आप उस व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल दूसरे फोन में करना चाहते हैं तो पहले आपको पहले फोन से व्हाट्सएप को डिलीट करना पड़ता है. पर अब आप बिना व्हाट्सएप को डिलीट किए दूसरे फोन में भी अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्हाट्सएप में एक ऐसे फीचर का ऐलान किया है जिसके तहत यूजर्स एक व्हाट्सएप अकाउंट को कई फोन में लॉगिन कर सकेंगे, व्हाट्सएप ने नया फीचर लॉन्च करने के साथ यह जानकारी दी है कि अब से यूजर्स अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 फोन में एक साथ लॉगइन कर सकते हैं.
वैसे ही जैसे अब तक एक व्हाट्सएप अकाउंट को फोन पर ब्राउज़र, टेबलेट और डेक्सटॉप पर एक साथ इस्तेमाल करते आए हैं.
Tech
OnePlus Pad की कीमत आई सामने, ₹2000 कम कीमत में कर सकते हैं प्रीऑर्डर

OnePlus जल्द ही अपने नए Pad को लांच कर सकता है. OnePlus ने इस टेबलेट को मार्केट में फरवरी महीने में पेश किया था. अभी तक आधिकारिक तौर पर OnePlus ने इस टेबलेट की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.
OnePlus Pad के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. और अगर आप इस टैबलेट को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 28 अप्रैल से प्रीऑर्डर कर सकते हैं.
और अगर आप आईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 2000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
टेबलेट की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OnePlus के इस नए Pad की स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो इस Pad में 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है. प्रोसेसर की बात है तो इस Pad में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 UI पर काम करता है.
इसके अलावा इस Pad के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस Pad में 9,510 एमएच की बैटरी दी गई है. और यह Pad फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह सिर्फ 60 मिनट्स में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. OnePlus Pad में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, बीएलई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इस टैबलेट में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है.