Uncategorized
Nothing Phone 2 ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च

Nothing जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Nothing 2 को लांच कर सकता है. हालांकि अभी हमें इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी नहीं है. पर Nothing द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए GID से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Nothing 2 को लॉन्च कर सकती है.
यह स्मार्टफोन जून से सितंबर के बीच में लॉन्च हो सकता है. और कंपनी द्वारा यह भी बताया गया कि यह स्मार्टफोन अमेरिका में भी बेचा जाएगा. कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 प्रोसेसर होगा. इस फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ( BIS ) पर देखा गया था तो यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है.

Uncategorized
Xiaomi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन, Xiaomi Civi 3 को लॉन्च करने वाली है

स्वामी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Xiamoi Civi 3 को चीन में लॉन्च करने जा रही है. खबरें आ रही है कि कंपनी इसे चीन में 25 मई को लांच कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सेल्फी को ध्यान रख के बनाया है.ओर कंपनी ने इस फोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है.
Xiaomi Civi 3 के स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB का रैम और 512GB का स्टोरेज दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी इस फोन के दूसरे वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी जिसमें 16GB रैम और 1TB का स्टोरेज दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कंफर्म किया कि इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी की जाएगी. Xiaomi Civi 3 में Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, इसके साथ ही स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलेट कैमरा भी दिया जा सकता है. रियर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX800 कैमरा मिल सकता है.
इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 67W का फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकता है.
Uncategorized
यूएसए में 24 वर्षीय महिला ने 85 वर्ष के शख्स से शादी की, तस्वीरें हुई वायरल

मिसीसिपी ( अमेरिका ) में रहने वाली 24 वर्षीय मिरेकल पोग ने 85 वर्षीय चार्ल्स पोग से पिछले साल जुलाई में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो गई है. 2019 में इन दोनों की मुलाकात हुई थी और चार्ल्स ने मिरेकल को 2020 में प्रपोज किया था. आपको बता दें कि इन दोनों के उम्र में 61 साल का फासला है.
और मिरेकल के पति की उम्र मिरेकल के दादा से भी ज्यादा है. और अब मिरेकल IVF द्वारा प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं. शादी के लिए मिरेकल के घर वाले कभी भी राजी नहीं थे पर मिरेकल ने उन्हें राजी करके 85 वर्षीय चार्ल्स से शादी की.
चार्ल्स ने बताया कि जब वह मिरेकल से पहली बार मिले थे तभी से मिरेकल उन्हें पसंद आ गई थी. और फिर कुछ महीनों बाद जाकर चार्ल्स ने मिरेकल को प्रपोज किया और मिरेकल ने भी शादी के लिए अपने घरवालों को मना लिया. और फिर दोनों ने शादी कर ली और अब मिरेकल IVF द्वारा प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं.
Uncategorized
Sony ने 83 इंच का अपना नया टीवी Sony BRAVIA XR OLED A80L किया लॉन्च

Sony ने अपने नए स्मार्ट टीवी Sony BRAVIA XR OLED को लॉन्च कर दिया है. और बताया जा रहा है कि इस टीवी में 1 बिलियन कलर का सपोर्ट दिया गया है. और गेमिंग यूजर्स के लिए इसमें खास ऑप्टिमाइजेशन है. इसके अलावा इस टीवी में लो लेटेंसी मोड और ऑटो एचडीआर टोन जैसे फीचर दिए गए हैं.
कंपनी ने इस टीवी को मल्टीपल वैरीअंट में लॉन्च किया है, हालांकि कंपनी ने सभी वैरीअंट के कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने केवल इसके 65 इंच वाले वैरीअंट की कीमत बताई है. और इसके 65 इंच वाले वेरिएंट्स की कीमत 3,49,900 रुपये है.
अगर आप इस टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Sony India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा जाने माने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी ये टीवी खरीद के लिए उपलब्ध होंगे.
-
हेल्थ5 months ago
बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें यह तेल
-
टेक5 months ago
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, एक अकाउंट को चार फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल
-
Uncategorized5 months ago
यूएसए में 24 वर्षीय महिला ने 85 वर्ष के शख्स से शादी की, तस्वीरें हुई वायरल
-
टेक5 months ago
Lava जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को 11 जीबी रैम के साथ करेगा लॉन्च
-
टेक5 months ago
OnePlus Pad की कीमत आई सामने, ₹2000 कम कीमत में कर सकते हैं प्रीऑर्डर
-
टेक5 months ago
4G फीचर और दमदार बैटरी के साथ Nokia ने लांच किया नया फोन
-
टेक5 months ago
अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान
-
फाइनेंस5 months ago
HDFC बैंक के विलय को दी गई मंजूरी, जानिए क्या होगा इसका असर