Sony
Sony ने 83 इंच का अपना नया टीवी Sony BRAVIA XR OLED A80L किया लॉन्च

Sony ने अपने नए स्मार्ट टीवी Sony BRAVIA XR OLED को लॉन्च कर दिया है. और बताया जा रहा है कि इस टीवी में 1 बिलियन कलर का सपोर्ट दिया गया है. और गेमिंग यूजर्स के लिए इसमें खास ऑप्टिमाइजेशन है. इसके अलावा इस टीवी में लो लेटेंसी मोड और ऑटो एचडीआर टोन जैसे फीचर दिए गए हैं.
कंपनी ने इस टीवी को मल्टीपल वैरीअंट में लॉन्च किया है, हालांकि कंपनी ने सभी वैरीअंट के कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने केवल इसके 65 इंच वाले वैरीअंट की कीमत बताई है. और इसके 65 इंच वाले वेरिएंट्स की कीमत 3,49,900 रुपये है.
अगर आप इस टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Sony India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा जाने माने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी ये टीवी खरीद के लिए उपलब्ध होंगे.

Continue Reading