Entertainment
तमिलनाडु में आज से नहीं दिखाई जाएगी द केरला स्टोरी फिल्म

द केरला स्टोरी फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म लांच होने के पहले जब इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्च हुई थी तब से ही यह फिल्म चर्चा में है. लोगों को कहना है कि इस फिल्म में झूठी कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरला के अंदर 30,000 से ज्यादा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया था.
और यही कारण है कि यह फिल्म इतनी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है. और अब खबर आ रही है कि तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि रविवार से सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ नहीं दिखाई जाएगी. फिल्म पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है और यह फैसला कथित तौर पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए लिया गया है.
साथ ही एसोसिएशन का यह भी कहना है कि तमिलनाडु के अंदर यह फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा है इसकी वजह से भी उन्होंने यह फैसला लिया है कि वह इस फिल्म को नहीं दिखाएंगे.
