जानकारी
जानिए LGBTQ+ का मतलब क्या होता है

आपने LGBTQ+ शब्द काफी बार सुना होगा. पर शायद आपको अभी तक इसका मतलब पता ना हो, तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे.
बचपन से हमें यही सिखाया गया है कि दो लिंग होते हैं जिसमें पुरुष लिंग और स्त्रीलिंग शामिल है. पर इन दोनों लिंग के अलावा और जितने भी लिंग है उसे आप LGBTQ+ में शामिल कर सकते हैं.
LGBTQ+ कई शब्दों को मिलाकर एक शॉर्ट फॉर्म है. जिसका मतलब होता है
L = Lesbian
G = Gay
B = Bisexual
T = Transgender
Q = Queer
पर इसमें समय के साथ कई और नए शब्द जुड़ गए हैं और अब इसे LGBTQIA+ भी कहते हैं. और समय के साथ साथ इसमें और भी कई सारे नए शब्द जुड़ते चले जा रहे हैं.
आपको बता दे की सभी लिंग के अलग अलग ध्वज भी होते हैं. और सभी का मतलब भी अलग है. अलग अलग देश और समाज में LGBTQ+ के प्रति लोगों का अलग अलग विचार है.
कुछ लोग इनका समर्थन करते हैं तो कुछ इनका विरोध करते हैं. उनके समर्थन में खड़े हुए लोगों का कहना है कि सभी को अपनी जिंदगी को अपने ढंग से जीने का अधिकार होना चाहिए. और जो लोग जैसी जिंदगी चाहे वैसी जिंदगी अपना सकते हैं और जी सकते हैं.
और जो उनके खिलाफ होते हैं उनका यह कहना है कि यह उनके परिवार मूल्य के खिलाफ है और उनके धर्म के भी खिलाफ है. सभी देश में LGBTQ+ को लेकर अलग अलग कानून है. कई जगहों पर यह शादी करके आम लोगों की तरह जीवन बिता सकते हैं पर कई देशों में LGBTQ+ लोगों को शादी करने का अधिकार भी नहीं है.
अभी हाल ही में भारत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा काफी ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जिसमें उन्होंने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कोई भी समलैंगिक रिश्ते में हो सकता है और उसे पूरी तरह इसकी आजादी सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिया था. अब चलिए जानते हैं कि LGBTQ+ में आने वाले सभी लिंग का मतलब क्या है.
L = Lesbian ( जब किसी लड़की को लड़की से ही आकर्षण होता है तो उसे लेस्बियन कहते हैं )
G = Gay ( जब एक लड़के को दूसरे लड़के से आकर्षण होता है तो उसे गे कहते हैं )
B = Bisexual ( जब किसी एक व्यक्ति को लड़के और लड़कियां दोनों से आकर्षण होता है तो उसे बायसेक्सुअल कहते हैं )
T = Transgender ( ट्रांसजेंडर (परलैंगिक) ऐसे लोग होते हैं जिनका लिंग जन्म के समय तय किए गए लिंग से मेल नहीं खाता. ट्रांसजेंडर में: ट्रांस मेन, ट्रांस वीमन, इंटरसेक्स, किन्नर आते हैं )
Q = Queer ( क्वीयर लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल नहीं होते हैं और वह खुद को आदमी औरत या ट्रांसजेंडर भी नहीं मानते और यह वे वाले लोग हैं जो अपनी पहचान तय नहीं कर पाते हैं )
जैसा कि हमने पहले आपको बताया इन सभी लोगों के अलग अलग ध्वज भी होते हैं, तो आप इनके ध्वज को देखकर ही इनकी पहचान कर सकते हैं. LGBTQ+ में शामिल सभी लोगों के अलग अलग ध्वज होने के साथ LGBTQ+ का भी एक ध्वज है. 🏳️🌈( इसे रेनबो फ्लैग यानी इंद्रधनुष ध्वज भी कहते हैं )
जो लोग अपने लिंग को जाहिर करने में सक्षम नहीं है वह इस ध्वज के सहारे खुद को जाहिर करते हैं. और इस ध्वज के जरिए अपनी पहचान बताते हैं.

-
हेल्थ7 months ago
बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें यह तेल
-
टेक8 months ago
OnePlus Pad की कीमत आई सामने, ₹2000 कम कीमत में कर सकते हैं प्रीऑर्डर
-
टेक8 months ago
Lava जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को 11 जीबी रैम के साथ करेगा लॉन्च
-
टेक8 months ago
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, एक अकाउंट को चार फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल
-
टेक4 months ago
12GB रैम और 64MP कैमरे के साथ जल्द ही नया फोन लॉन्च करेगा IQOO
-
Uncategorized7 months ago
यूएसए में 24 वर्षीय महिला ने 85 वर्ष के शख्स से शादी की, तस्वीरें हुई वायरल
-
टेक8 months ago
4G फीचर और दमदार बैटरी के साथ Nokia ने लांच किया नया फोन
-
टेलीकॉम3 months ago
8 शहरों में Jio AirFiber हुआ लॉन्च, 1Gbps तक मिलेगी स्पीड
-
Uncategorized7 months ago
Xiaomi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन, Xiaomi Civi 3 को लॉन्च करने वाली है
-
टेक7 months ago
अगर आपको भी व्हाट्सएप पर इन नंबरों से आते हैं कॉल तो हो जाएं सावधान